नालंदा:- सड़क हादसे में मौत के बाद मुआवजा एवं कार्यवाई की मांग को लेकर आक्रोशितों ने शनिवार की सुबह बिहारशरीफ- परवलपुर मुख्य मार्ग के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुफापर के समीप शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरावां गांव निवासी रामजतन प्रसाद का (35) वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है।घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि शुक्रवार की शाम युवक पेंटिंग का काम करके पैदल हीं घर लौट रहा था। इसी बीच नूरसराय थाना क्षेत्र के गोलापुर के समीप सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डायल 112 की गाड़ी ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।परिजन ने कार्यवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मृतक के 3 बच्चे हैं। वह घरों में पेंटिंग का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने के उपरांत नूरसराय एवं दीपनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं कार्यवाई और मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटाया जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। करीब 1 घँटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा।
नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है एवं शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है।