
पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बिहारशरीफ । सरायकेला के एक व्यवसायी को फिरौती के लिए अगवा किया गया, लेकिन बिंद पुलिस ने मात्र दो घंटे में उन्हें सकुशल बरामद कर लिया। अपराधियों ने व्यापारी के परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवसायी को सुरक्षित छुड़ा लिया और दो अपहरणकर्ताओं को एक कट्टा व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
झारखंड के टाटानगर, सरायकेला थाना क्षेत्र निवासी केमिकल व्यवसायी दीपक कुमार कनौडिया को बाढ़ एनटीपीसी में केमिकल सप्लाई की मीटिंग के बहाने पटना बुलाया गया था। पटना पहुंचने पर अपराधियों ने उन्हें बिहारशरीफ बाईपास पर उतरने के लिए कहा, जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें कार में बिठाकर एक गुप्त स्थान पर ले गए।
अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से मोबाइल, एटीएम कार्ड और पर्स छीन लिया, जिसमें 2,800 रुपये नकद थे। इसके अलावा, अपराधियों ने एटीएम से 47,000 रुपये निकाल लिए। फिर व्यापारी के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया और परिजनों से संपर्क कर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
व्यापारी के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों ने स्थानीय एसपी से मदद मांगी। पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर थाना एसएचओ को मोबाइल ट्रेसिंग के निर्देश दिए। लोकेशन बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में मिलने के बाद बिंद पुलिस को सूचना दी गई।
डीएसपी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी की और महज दो घंटे के भीतर व्यापारी को सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस के पहुंचने पर अपराधी व्यापारी को लेकर खेत की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी सदर नुरुल हक ने बताया कि इस मामले में लोदीपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार और अमावां गांव निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
पीड़ित व्यापारी के भाई मुकेश कुमार ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो अपराधी उनके भाई की जान ले सकते थे।