
बिहार के आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
बिहारशरीफ। केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार के विकास को प्राथमिकता दी गई है। आर्थिक विकास को गति देने और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस बजट में महत्वपूर्ण विषयों पर जोर दिया गया है। उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बिहार शरीफ परिसदन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में 26 हजार करोड़ रुपये के व्यय की व्यवस्था की है, जिससे बिहार की आर्थिक तस्वीर बदल सकती है।
इस ऐतिहासिक बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया।इस बजट में आधारभूत संरचना के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि निम्नलिखित परियोजनाओं की घोषणा की गई है । जिनमे पटना-पुणे एक्सप्रेसवे की घोषणा,पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर, बोधगया-राजगीर-दरभंगा जैसे महत्वपूर्ण मार्गों का विकास।
बिहार के पूर्व और पश्चिम को जोड़ने के लिए सड़क और परिवहन परियोजनाओं में निवेश शामिल है।
ये योजनाएं बिहार के आर्थिक विकास को नई गति देंगी और परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाएंगी।
मंत्री श्री कुमार ने कहा कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दो नए हवाई अड्डों की घोषणा की है। जिनमे बिहटा (पटना के निकट) में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट,भागलपुर के सुल्तानगंज में अजगैबीनाथ एयरपोर्ट शामिल है। ये हवाई अड्डे पूर्वी बिहार के पर्यटन और आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए निम्नलिखित परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। गया में महाबोधि मंदिर कॉरिडोर और विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर का विकास,राजगीर में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार,अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं की शुरुआत होगा।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार को लेकर नालंदा विश्वविद्यालय के तेजी से विकास के लिए विशेष प्रावधान,नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और मौजूदा मेडिकल कॉलेजों में सीटों का विस्तार,स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए नए अस्पतालों का निर्माण होगा।
बिहार के किसानों और रोजगार के अवसरों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। जिसके तहत खाद्य प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना और प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार,उत्तर बिहार में मखाना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना,पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के तहत 50 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा,बक्सर में गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण शामिल है।
इस प्रेस वार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद, लोजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह, जदयू जिला प्रवक्ता धनंजय देव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।