नालंदा:- टीम भावना से किये गये परिणाम सफलता की ओर ले जाते हैं। हमारे जिले की कई बेटियां क्रिकेट, रग्बी में देश का प्रतिनिधित्व कर रही है। अनुशासित खिलाड़ी हीं सफलता की बुलंदियां चुमते हैं। ये बातें शनिवार को नव नालंदा हाई स्कूल नीरपुर में आयोजित 36 दिवसीय 21 वें हीरो कप क्रिकेट टूर्नामेंट विजेताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कही। कहा नालंदा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें तराशने की जरूरत है। इस तरह के प्रतियोगिता से छुपे प्रतिभाओं को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। यदि इन खिड़ालियों को सही मार्ग दर्शन मिले तो जमीन की कौन कहें आसमान में भी परचम लहरा देंगे। आयोजक समाजसेवी पंकज कुमार ने बताया कि 36 दिनों तक चले वाले टूर्नामेंट में आसपास के बारह गांव की टीमें ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच बाबा क्लब नीरपुर तथा जुआफर इलेवेन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा क्लब नीरपुर की टीम 11 ओभर में 127 रन बनाया। इसके जबाब में जुआफर की टीम 12 ओभर में 108 रण हीं बना सकी। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अच्छा प्रदर्शन कर 47 रण बनाने वाले छोटू सिंह को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। 208 रण बनाकर मैन ऑफ द मैच बने धर्मराज को साइकिल भेंट किया गया। विजेता टीम बाबा क्लब को प्रोत्साहन राशि 21 हजार तथा उपविजेता जुआफरडीह इलेवेन को 11 हजार रु पये के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलापरिषद् अध्यक्ष पिंकी देवी, मुखिया कुमारी सविता, इंद्रजीत कुमार, पिंकू मुखिया, विपीन कुमार व अन्य मौजूद थे।