
टीम लीडर अमन राज ने रक्तदान कर पेश की अनूठी मिसाल
जरूरतमंदों के लिए संजीवनी बनी संस्था, समाज में ला रही है सकारात्मक बदलाव
मानवता के इस कार्य में हर किसी की भागीदारी ज़रूरी
बिहारशरीफ । हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने एक बार फिर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। संस्था ने एक ज़रूरतमंद महिला को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई। संस्था की टीम को सूचना मिली कि एक महिला को ओ पॉजिटिव रक्त की तत्काल आवश्यकता है। सूचना मिलते ही टीम लीडर अमन राज बिना कोई समय गंवाए रक्तदान करने के लिए आगे आए। उनकी इस तत्परता और मानवीय संवेदना ने महिला को नया जीवन दिया। अमन राज का यह कार्य समाज में इंसानियत की सच्ची मिसाल है।हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन समाज में लगातार बेहतरीन और नेक कार्य कर रही है। यह संस्था जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है, चाहे वह रक्तदान हो, खाद्य वितरण हो या किसी अन्य प्रकार की मदद। संस्था के ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं और जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं।
इस तरह के नेक कार्यों में हर किसी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को और अधिक मजबूती मिल सके।