
ईद के मौके पर मखदूम बाबा की दरगाह पर दी हाजिरी
बिहारशरीफ । राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने ईद के शुभ अवसर पर बड़ी दरगाह पहुंचकर मखदूम बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार खुशी और अपनापन लेकर आता है और यह दिन मुस्लिम समाज के लिए विशेष महत्व रखता है। रमजान के पूरे महीने में उपवास रखने के बाद ईद का दिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
ईद: भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक
अनिल कुमार अकेला ने कहा कि रमजान आत्मा की शुद्धि का महीना है और ईद नफरत और ईर्ष्या को मिटाकर सहानुभूति, भाईचारा और प्रेम की भावना को बढ़ावा देती है।
समारोह में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके पर अनिल कुमार अकेला के साथ युवा राष्ट्रीय जनता दल नालंदा के पंकज यादव, सुरेश यादव, उमेश गुप्ता, संजय गुप्ता, संजीत कुमार गुप्ता (नालंदा जिला खुदरा व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष), किशोर साहू (अध्यक्ष, ठेला फुटपाथ संघ), मोहम्मद इनामुल हक, राजू सिंह, दीपू पासवान, प्रमोद पासवान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर एकता और सद्भाव के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
रिपोर्ट :- राकेश वर्मा