
अनुदान नहीं, वेतनमान चाहिए’ की उठी मांग
बिहारशरीफ। शनिवार को पैरु महतो सोमरी कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने ‘वित्त रहित संघर्ष मोर्चा’ के आवाहन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर में शव यात्रा निकाली। यह प्रदर्शन कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर कारगिल चौक तक पहुँचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश प्रसाद मेहता ने किया। उन्होंने कहा, “हम अनुदान नहीं, बल्कि वेतनमान की मांग कर रहे हैं। वित्त रहित शिक्षा नीति के कारण कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी भुखमरी के शिकार हैं।”
प्राचार्य मेहता ने सरकार से मांग की कि वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को भी सम्मानजनक वेतन और सुविधाएँ दी जाएं, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान सही ढंग से दे सकें।
इस विरोध प्रदर्शन में कॉलेज के कई वरिष्ठ शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें शिव बालक प्रसाद, प्रो. बिहारी मिश्रा, प्रो. मिथिलेश प्रसाद, प्रो. सरजू प्रसाद, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. आशा किरण, प्रो. प्रणिता सिंह, प्रो. सूरज कुमार, प्रो. वीणा भारती, मिथिलेश कुमार, उदय कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार प्रो.वीरेन्द्र प्रसाद सिन्हा एवं प्रो. विन्देश्वर प्र. समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे।