
बिहारशरीफ के स्टूडेंट पॉइंट से की पढ़ाई, परिवार और शिक्षक को दी सफलता का श्रेय
बिहारशरीफ। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कला संकाय (Arts) से 89.2 फीसदी अंक प्राप्त कर लव कुमार ने नवादा और नालंदा जिले का नाम रोशन कर दिया है। लव नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली बाजार गांव के निवासी हैं और उनके पिता अलखदेव प्रसाद एक किसान हैं।
लव ने बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित “स्टूडेंट पॉइंट” कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षक विशाल सर को दिया है।
इस शानदार उपलब्धि पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और शिक्षक परमेश्वर महतो द्वारा लव को टैब, मेडल और पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कोचिंग संस्थान के शिक्षक विशाल सर ने बताया कि उनके संस्थान में इंटर आर्ट्स के साथ अंग्रेजी विषय की विशेष तैयारी कराई जाती है। इस वर्ष संस्थान से लगभग 100 छात्रों ने परीक्षा दी थी और सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
लव कुमार ने कहा कि, “इस सफलता के पीछे मेरे शिक्षकों का मार्गदर्शन और मेरी मेहनत का बड़ा योगदान है। परिवार का समर्थन हमेशा प्रेरणादायक रहा।”
सम्मान समारोह के अवसर पर सूर्यमणि, नागमणि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने लव की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।