
बिहारशरीफ । आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी पहाड़ी (मंसूरनगर) स्थित रूद्रेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक यज्ञ एवं शिव विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व वी०एस०एम० (रिटायर्ड) ब्रिगेडियर एम०पी० यादव करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान भक्तगण भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजन कर सकेंगे। इसके साथ ही, पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु विवाह बारात और मंगल गीतों का आनंद लेंगे।
मंदिर समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार,अजित कुमार, विनोद कुमार,विकास कुमार गुप्ता सहिंत अन्य लोगों ने सभी भक्तों से इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।इस मौके पर छोटेलाल प्रसाद यादव के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा।