नालंदा:- शनिवार को नगर आयुक्त तरनजोत सिंह द्वारा बिहारशरीफ नगर निगम के विभिन्न स्त्रोतों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी। समीक्षा में उप नगर आयुक्त सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा व सुश्री सैयद सानिया सोनम एजाज, नगर प्रबंधक , राजस्व पदाधिकारी एवं सभी कर संग्रहकर्ता उपस्थित थे ।नगर आयुक्त द्वारा राजस्व संग्रहण में प्रोपर्टी टैक्स वसूली कम होने पर बैठक में उपस्थित कम वसूली करने वाले कर संग्राहक राजीव रंजन, दीपक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार एवं कपिलदेव रविदास से स्पष्टीकरण करते हुए वसूली में तेजी लाने का निदेश दिया गया।बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत संचालित मैरेज हॉल, होटल, रेस्तरॉ से शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के लिए 5 टीम का गठन किया गया। गठित टीम को 3 दिनों के अंदर सभी संबंधित से मिलकर प्रोपर्टी टैक्स अदायगी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। यदि निर्धारित तिथि के बाद भी मैरेज हॉल, होटल,रेस्तरों के द्वारा प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं की जाती है तो राजस्व पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बैंक एकाउण्ट फिज एवं नल-जल कनेक्शन विच्छेद करना सुनिश्चित करें।नगर आयुक्त द्वारा सभी कर-संग्रहकर्ताओं को निदेश दिया गया कि विभागीय नियम के अनुसार सभी स्वास्थ्य संस्थान से निर्धारित वसूली सुनिश्चित करे। अन्यथा संबंधित कर संग्रहकर्त्ता के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करे।
राजस्व पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नगर निगम के स्वामित्व वाले मार्केट से पूर्ण वसूली सुनिश्चित करें, यदि संबंधित दुकानदार द्वारा मार्केट का किराया नहीं दिया जाता है, तो दुकान को सील करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सभी कर संग्रहकर्ताओं को निदेश दिया गया कि राजस्व वसूली का निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें अन्यथा वैसे कर-संग्रहकर्ता जिनके द्वारा लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं की जाएगी, उनके उपर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
Related Stories
December 6, 2024