
बिहारशरीफ । बच्चे देश का भविष्य हैं, उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। उक्त बातें एसडीपीओ सुनील कुमार ने वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान कही। केरुआ पावापुरी मोड़ स्थित बाल नवोदय विद्यालय का 25वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ सुनील कुमार, ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम, विद्यालय के प्रिंसिपल प्रेम शंकर, एवं डायरेक्टर प्रसिद्ध नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।श्री कुमार ने विद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि बच्चों को नशामुक्ति के प्रति भी जागरूक किया जाए। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ समाज की बुराइयों से बचाने के प्रति भी जागरूक करें। श्री कुमार ने कहा कि आज के दौर में आधुनिक तकनीक और संसाधनों की सहायता से बच्चे न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं। ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव आया है। अब बच्चे खेल-खेल में भी सीख सकते हैं और उनके लिए एक बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार किया जा सकता है। विद्यालय के संस्थापक प्रसिद्ध नारायण सिंह ने कहा कि सफर कैसे बीत गया, यह महसूस ही नहीं हुआ। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि इस विद्यालय के कई छात्र न केवल बिहार बल्कि देशभर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के उन पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।