
स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवा
बिहारशरीफ । रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा के प्रांगण में एक साप्ताहिक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य निःसहाय और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में बिहारशरीफ के विभिन्न क्षेत्रों से आए 174 लाभार्थियों ने चिकित्सा परामर्श और इलाज प्राप्त किया।
शिविर में शिशु, फिजिकल, नेत्र, दंत, हड्डी, नस, होम्योपैथी एवं फिजियोथैरेपी से संबंधित रोगियों की जांच की गई। प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. श्याम बिहारी – शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ. उमेश कुमार सिंह – फिजिशियन,
डॉ. वीरेंद्र कुमार – फिजिशियन,
डॉ. अरविंद कुमार सिंह – नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ. सुमित राज – हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ,
डॉ. उदय देव रंजन – दंत रोग विशेषज्ञ,डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम – फिजियोथैरेपिस्ट आदि शामिल रहें। इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर उचित चिकित्सा परामर्श दिया और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में मदद की। शिविर के दौरान 53 लोगों की मधुमेह जांच भी की गई, जो पूरी तरह निशुल्क थी। साथ ही डॉ. गौतम कुमार द्वारा 21 लोगों को होम्योपैथिक परामर्श और दवाएं भी मुफ्त में दी गईं। रेड क्रॉस सोसाइटी, नालंदा ने इस सेवा भावना के लिए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल संचालन में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों और आजीवन सदस्य
राजेश कुमार – सचिव,अरविंद पंडित – कोषाध्यक्ष,मोहम्मद अखलाक अहमद – कार्यकारिणी सदस्य,प्रमोद पंडित, नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी, प्रो. स्वधर्म, अधिवक्ता शंभू कुमार कश्यप, अधिवक्ता ओमप्रकाश निराला, डॉक्टर एस.एम. मुजफ्फर जमाल, रविंद्र कुमार – आजीवन सदस्य की भूमिका भी उल्लेखनीय रही।
रिपोर्ट: राकेश कु० वर्मा