
बदमाशों ने बोलेरो से दिया घटना को अंजाम, पुलिस कर रही छापेमारी
बिहारशरीफ । नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के तेल्हाड़ा अंतर्गत केशोपुर गांव में एक 13 वर्षीय छात्र आदित्य राज के अपहरण का मामला सामने आया है। आदित्य, जो कक्षा आठ का छात्र था, रोज की तरह सुबह कोचिंग के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।
केशोपुर निवासी दीना मिस्त्री का पुत्र आदित्य राज शनिवार सुबह अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था। जब वह कसियाड के पास पहुंचा, तभी वहां पहले से घात लगाए बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और जहानाबाद की ओर फरार हो गए। इस दौरान आदित्य ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल परिजनों को सूचना दी।
अपहरण की खबर मिलते ही आदित्य के परिजनों में कोहराम मच गया। उसके पिता दीना मिस्त्री, जो मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, अपने बेटे के अपहरण की सूचना मिलते ही बदहवास हो गए। गांव में भी दहशत का माहौल है और लोग दहशत में हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। हिलसा एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही अपहृत छात्र को बरामद करने का दावा कर रही है।