
बिहारशरीफ । तेल्हाडा थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप गांव के सरपंच पर है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
कैसे हुआ अपराध?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। यह मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा, जिसके बाद सरपंच ने महिला को अपने कार्यालय बुलाया। जब महिला अकेले वहां पहुंची, तो सरपंच ने इस मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।