
बिहारशरीफ । चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक युवक की हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। पुलिस को शुक्रवार की रात सड़क किनारे घायल अवस्था में एक युवक मिला, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के घोरहरी निवासी रुदल चौहान के पुत्र राकेश चौहान के रूप में हुई।
परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे राकेश अपने दोस्त बिरजू यादव के साथ घर से निकला था। जब काफी देर तक वापस नहीं आया, तो उसकी पत्नी ने फोन किया। पहले तो राकेश ने बताया कि वह दोस्त के साथ है, लेकिन बाद में उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। कुछ देर बाद परिवार को पुलिस से घटना की जानकारी मिली।
संजीत कुमार ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या उसके दोस्त बिरजू यादव और उसके साथियों ने मिलकर गला दबाकर की है। संजीत ने बताया कि बिरजू के छोटे भाई का उनके एक रिश्तेदार से अवैध संबंध था। मृतक राकेश ने कई बार सोशल मीडिया पर उस रिश्तेदार की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दी थीं, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था।
मृतक की पत्नी ने भी जताया हत्या का संदेह
मृतक की पत्नी ने भी बिरजू और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि बिरजू का छोटा भाई उसकी बहन से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था, जिसका राकेश और परिवार विरोध कर रहे थे। इसी दुश्मनी के चलते उन्होंने राकेश को धोखे से बुलाकर हत्या कर दी।
पुलिस जांच में जुटी, चार लोगों पर एफआईआर दर्ज
चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।