
विभिन्न मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा, संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर
बिहारशरीफ। बिहार-पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक, नालंदा के सभी प्रखंडों के साथ जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक प्राथमिक विद्यालय खरजम्मा, मघड़ा (बिहारशरीफ) में आज पुर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित की गई।बैठक में शिक्षक हित मेंNPS एवं प्रोन्नति पर उच्च न्यायालय में मामले की स्थिति, विद्यालय में शिक्षकों की विभिन्न कोटि/प्रकार के बीच आपसी वरीयता का निर्धारण ,वरीय – कनीय शिक्षकों के बीच वेतन विसंगति में संशोधन,
विशिष्ट शिक्षकों के PRAN जेनरेसन एवं उनके वेतन भुगतान की स्थिति, जिला शिक्षा कार्यालय की शिक्षकों की समस्याओं के निष्पादन के प्रति वर्तमान रवैया, संगठन की सक्रियता, मजबूती एवं आगामी रणनीति, सत्र 2024-25 में संघीय सदस्यता एवं वित्तीय स्थिति,सत्र 2025-26 में संघीय सदस्यता एवं वित्तीय स्थिति में सुधार की रणनीति,नवादा जिले में संगठन की स्थापना की भावी रणनीति,होली मिलन समारोह पर अंतिम निर्णय, शिक्षकों के वेतन-एरियर भुगतान की स्थिति आदि मुद्दों पर चर्चा किया गया । उपर्युक्त मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के दरम्यान संगठन के जिला अध्यक्ष सूर्यकान्त सिंह कांत ने कहा कि शिक्षकों के साथ सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के विरुद्ध हमलोग माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुके हैं। वहाँ से लड़ कर एन पी एस और प्रोन्नति का लाभ नियोजित शिक्षकों को दिलाया जाएगा। जिला प्रभारी रीतेश कुमार ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों के प्राण जेनरेसन एवं उनके वेतन भुगतान पर विभाग निष्क्रिय है। इसपर कल ही जिला शिक्षा कार्यालय नालंदा से संपर्क स्थापित करके हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।कार्यालय सचिव अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षकों के वेतन विसंगति, वरियता, वेतन-एरियर आदि मुद्दों पर संगठन पूर्ण सक्रिय है। शीघ्र ही इन सभी समस्याओं का निराकरण जिला शिक्षा कार्यालय से करवा लिया जाएगा। बैठक में जिला संयोजक कौशलेन्द्र कुमार ब्रह्मचारी, जिला प्रवक्ता अभिषेक कुमार पांडेय, जिला उपसंयोजक अमीत कुमार, जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) शशिप्रभा सिन्हा सहित अमित कुमार, छठु पासवान, शशिकांत कुमार, शंभु कुमार, राजीवरंजन कुमार, सुरभी कुमारी, अनुपम कुमारी, राहुल कुमार, भगीरथ प्रसाद, बालमुकुंद कुमार, रवि कुमार आदि कई शिक्षक उपस्थित रहे।