रहूई के बोकना की सड़कें बेहतर तो मिलकीपर मिले गड्ढे
बिहारशरीफ : रहुई प्रखंड में गुरुवार को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां कुछ क्षेत्रों में विकास कार्यों की सराहना की गई, वहीं कई जगहों पर पाई गई खामियों को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए। नगर आयुक्त मिश्रा ने बताया कि बोकना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य उत्कृष्ट स्तर का पाया गया, लेकिन मिलकीपर में सड़कों की स्थिति चिंताजनक है। विशेष रूप से गैस गोदाम के समीप सड़क की दयनीय स्थिति को देखते हुए तत्काल मरम्मत के आदेश दिए गए हैं। प्रखंड कार्यालय में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई। आयुक्त ने लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया, जिसमें सेवाओं को लेकर कोई विशेष शिकायत सामने नहीं आई। आयुक्त की इस कार्रवाई से प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है, और विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।