लंबित मामलों की समीक्षा कर दिए अहम निर्देश
बिहारशरीफ (नालंदा) ।पटना प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मल्लिक ने शनिवार को बिहार थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने लगभग छह घंटे तक अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक कर लंबित मामलों का बारीकी से अध्ययन किया और उनके निपटारे में आ रही समस्याओं को समझते हुए तत्काल समाधान के लिए निर्देश जारी किए।
बैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालू और शराब के अवैध कारोबार को सख्ती से समाप्त करें। बेल पर छूटे हुए आरोपियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनकी गतिविधियों की निगरानी करें। ठंड के मौसम में चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गश्त तेज करने पर जोर दिया।
आईजी गरिमा मल्लिक ने थाना परिसर में आए लोगों से बेहतर व्यवहार करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को न्याय प्रक्रिया में देरी नहीं करनी चाहिए। लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा कर पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परेशान लोग ही थाने आते हैं, ऐसे में पुलिस का व्यवहार उनके चेहरे पर मुस्कान लाने वाला होना चाहिए।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को सजग और जिम्मेदार रहने की नसीहत दी और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए तय समय सीमा में कार्य संपन्न करने पर जोर दिया। बैठक में डीएसपी खुर्शीद अंसारी, तारकेश्वर सिंह, रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सम्राट दीपक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।