बिहारशरीफ । स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। मामू भागना क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की तारें बिछाने के लिए की जा रही खुदाई में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नियमानुसार जहां डेढ़ फीट गहरी खुदाई होनी चाहिए थी, वहां महज 2 इंच की उथली खुदाई कर तारें बिछाई जा रही हैं।
गुरुवार को मामू भागना क्षेत्र के पास यह मामला तब उजागर हुआ, जब स्थानीय लोगों ने देखा कि तारें न केवल सतही खुदाई में डाली जा रही हैं, बल्कि कई जगहों पर खुली सड़कों पर ही छोड़ दी गई हैं। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर निगम को सूचित किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने इसे “घोर अनियमितता” बताते हुए संबंधित ठेकेदार को कड़ी चेतावनी जारी की। साथ ही, उन्होंने आदेश दिया कि काम को मानकों के अनुसार दोबारा करवाया जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।