कार व बाइक की टक्कर के बाद भीड़ का तांडव, पुलिस की मौजूदगी में मारपीट
बिहारशरीफ । गुरुवार को भैंसासुर टेलीफोन केंद्र के पास एक मामूली सड़क हादसा अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। सब्बैत गांव निवासी शहंशाह अपनी बहन तमन्ना को इलाज के लिए बाइक से ले जा रहा था। टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे शहंशाह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने पहले कार पर पथराव किया और फिर उसमें सवार सभी पांच लोगों को बाहर निकालकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। हिंसा इतनी बढ़ गई कि एक युवक को मॉब लिंचिंग का शिकार होने से पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बचाया।
घटना की जानकारी मिलने पर शांति व्यवस्था बनाने पहुंचे वार्ड पार्षद भी भीड़ के गुस्से का शिकार हो गए। भीड़ ने उनकी बात सुनने के बजाय उन पर हमला कर दिया।
लहेरी और बिहार थाने की पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी करीब एक घंटे तक तांडव जारी रहा। बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।