गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद किया विम्स रेफर
राजगीर।छबिलापुर थाना क्षेत्र के प्रगति पेट्रोल पंप के पास देर शाम को हाईवा ओर टेम्पो की बीच सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। जिसमें प्रखंड के बरनौसा पंचायत सह गांव निवासी गौतम पासवान की पत्नी कंचन देवी, छपेरा पंडारक निवासी दंगल प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार तथा किशोरी प्रसाद के पुत्र बिंदी प्रसाद शामिल हैं।
वहीं जख्मियों में बरनौसा निवासी पंकज पासवान की पत्नी प्रियंका देवी के अलावे छपेरा पंडारक निवासी तारिणी प्रसाद के पुत्र रवि रंजन प्रसाद व बरनौसा निवासी विकास पासवान की पत्नी रिंकी देवी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है।
मृतका कंचन देवी के पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि सरबदहा से टेंपो पर सवार होकर अपने गांव बरनौसा लौट रहे थे कि लोदीपुर पेट्रोल पंप के समीप अचानक हाईवा से टेंपो की सीधी टक्कर हो गई और टक्कर मारने के बाद हाईवा मौके पर से फरार होने में सफल रहा। जबकि टेंपो में सवार लोग हताहत हो गए।
जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में ईलाज के बाद पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस व शासन की टीम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची। जिसमें एसडीएम कुमार ओंकेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानाध्यक्ष रमण कुमार सहित अन्य लोग जुटे थे।