जमीन से जुड़े नेता थे सियाशरण ठाकुर : सांसद
बिहारशरीफ । नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में भूतपूर्व अध्यक्ष की सियाशरण ठाकुर की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की। सांसद ने कहा कि सियाशरण ठाकुर जमीन से जुड़े हुए नेता थे। अतिपिछड़ा समाज सहित गरीब की हमेशा मदद करने में विश्वास करते थे। कार्यकर्ता के लिए वे हमेशा संघर्षरत रहते थे और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता ने उन्हें जिला परिषद नालंदा का सदस्य चुना था। जनता दल यूनाइटेड में हमेशा एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहते थे। जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ कदम से कदम मिलाकर गरीबों के हितैषी व कुशल संगठनकर्ता के रूप में उनकी काफी लोकप्रियता थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने की। इस अवसर पर बिहारशरीफ नगर जिलाध्यक्ष गुलरेज अंसारी, जदयू के प्रदेश सचिव महमूद बख्खो, प्रवक्ता डा धनंजय कु देव, उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार,अनुप सिंह, धीरज पटेल, इमरान रिजवी, जनार्दन पंडित ,विनय कुमार, राहुल रंजन कुशवाहा, भारत भूषण प्रसाद,बब्लू पटेल, अजय केशरी, राजेंद्र प्रसाद, संजय पासवान ,आलोक कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।