हिलसा। प्रखंड क्षेत्र के योगी पूर्व बाज़ार में बुधवार की रात्रि में एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब बारह लाख रुपए की संपत्ति जलकर।राख हो गई। बताया जाता है कि हिलसा प्रखंड के असाढ़ी गांव निवासी प्रमोद कुमार योगपुर बाजार में शुभम वस्त्रालय नामक कपड़ा की दुकान का संचालन करते हैं। प्रतिदिन की भाँति बुधवार की शाम वे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए। रात्रि में अचानक दुकान में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग की प्रचंड लपटों ने पूरे दुकान को जलाकर।राख कर दिया। आस-पास के लोगों द्वारा आग पर काबू करने का हर संभव प्रयास किया। इसके पूर्व दुकान में रखें सारा फर्नीचर एवं कपड़ा जलकर राख हो गया। दुकान के संचालक प्रमोद कुमार के अनुसार इस घटना में करीब बारह लाख रुपये की संपत्ति नुकसान हुआ है। घटना के बाद शहर के कई जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित दुकानदार से मिलकर मुआयना किया। आग लगी कि इस घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोग शार्ट सर्किट एवं कुछ लोग असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की बात बता रहे हैं।