बिहारशरीफ । प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पचौड़ी के मणिचक गांव में एनएच-82 के तहत दीपनगर-शेखोपुर भाया चकदुल्ला सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही शेखोपुर रोड से चकदुल्ला सड़क के निर्माण कार्य की भी शुरुआत की गई। इन कार्यों का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा की बिहार के विकास की दिशा और दशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदली है। हर गांव को स्मार्ट बनाने, हर घर को बिजली, नल का जल, शौचालय और पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है। हमारी सरकार ने न्याय के साथ सभी वर्गों का विकास सुनिश्चित किया है। मंत्री ने कहा कि बिहार विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन चुका है। अन्य राज्य भी बिहार सरकार की योजनाओं को अपनाने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है और युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हुए उन्हें पुलिस विभाग सहित अन्य क्षेत्रों में अवसर प्रदान किए गए हैं।हर वार्ड में सोलर पैनल के माध्यम से गलियों में रोशनी की व्यवस्था की जा रही है।
इस कार्यक्रम में जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय कु. देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, डीपीएस कुशवाहा, रंजीत चौधरी, इंदु चौहान, धीरज पटेल, मुन्ना पासवान, और अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही भाजपा नेता प्रेम सागर पासवान और अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।