30 दिसंबर 2024 (सोमवार): साप्ताहिक रख-रखाव के लिए
01 जनवरी 2025 (बुधवार): प्रशासनिक कारण
राजगीर (नालंदा) । राजगीर जू सफारी एवं नेचर सफारी, पर्यटकों के लिए निम्नलिखित तिथियों पर बंद रहेगा। जिनमे
30 दिसंबर 2024 (सोमवार) के
दिन पूर्व निर्धारित साप्ताहिक रख-रखाव के लिए आरक्षित है। इस दौरान सफारी के अंदर आवश्यक सुविधाओं की मरम्मत एवं सफाई कार्य किया जाएगा।
01 जनवरी 2025 (बुधवार) को
नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की संभावित अधिक भीड़ और प्रशासनिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए इस दिन सफारी का संचालन बंद रहेगा।
पर्यटकों से अनुरोध है कि उपरोक्त तिथियों पर राजगीर जू सफारी एवं नेचर सफारी न आएं और अन्य दिनों में अपनी यात्रा की योजना बनाएं। आपकी सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।