यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान: 31 दिसंबर की रात से योजना लागू
पिकनिक स्पॉट्स पर भीड़ को देखते हुए: विशेष इंतजाम
बिहारशरीफ । शहर में नववर्ष 2025 के अवसर पर लोगों की बढ़ती संख्या और पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 की मध्य रात्रि तक विशेष ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान लागू किया है। यह प्लान ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा, और वाहन संचालन को सुचारू रखने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
प्रमुख निर्देश: बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री
- व्यवसायिक बड़े वाहनों पर प्रतिबंध:
ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप जैसे बड़े व्यवसायिक वाहनों का बिहारशरीफ शहर में प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- हॉस्पिटल चौराहा से मामू-भगिना तक प्रतिबंध:
आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर, दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया, और छोटी व्यवसायिक गाड़ियों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।
वाहनों को पार्किंग के लिए हॉस्पिटल चौक के नजदीक श्रम कल्याण मैदान में स्थान दिया गया है।
- मामू-भगिना से बड़ी पहाड़ी तक प्रतिबंध:
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के निजी और व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
- अन्य क्षेत्रों में वाहन प्रतिबंध:
मोगलकुँआ (सिंगारहाट) से मामू-भगिना और बाजार समिति से मामू-भगिना जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
भरावपर से गांधी मैदान, अनुग्रह पार्क, और पोस्ट ऑफिस रोड तक किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन वर्जित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग (Alternative Routes)
- मामू-भगिना से आने वाले वाहनों के लिए:
निजी और सवारी गाड़ियां मामू-भगिना के पहाड़ तल्ली होते हुए सिंगारहाट और मोगलकुँआ से रांची रोड की ओर जाएंगी।
- हॉस्पिटल चौराहा से जाने वाले वाहनों के लिए:
हॉस्पिटल चौराहा से निकलने वाले वाहन एतवारी बाजार, सोहसराय से होकर 17 नंबर नेशनल हाईवे (NH-17) की ओर जाएंगे।
ड्रॉप गेट्स (Drop Gates)
निम्नलिखित स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे, जहां से वाहन प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा:
- मामू-भगिना पहाड़ तल्ली
- ब्लॉक मोड़ के पास
- बाजार समिति से मामू-भगिना जाने वाले प्रवेश मार्ग पर
पार्किंग स्थलों का प्रबंधन
- श्रम कल्याण मैदान (P1):
- सोगरा कॉलेज (P2):