बिहारशरीफ । भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता धीरेन्द्र रंजन ने धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल न केवल एक व्यक्तित्व थे, बल्कि अपने आप में एक संस्था थे। बिहार के सामाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक क्षेत्र में उनके योगदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
धीरेन्द्र रंजन ने कहा, “आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवनकाल में समाज के लिए अतुलनीय कार्य किए। महावीर मंदिर, पटना, महावीर कैंसर अस्पताल, महावीर वात्सल्य अस्पताल और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य के रूप में उनका योगदान अमूल्य है। बिहार के लिए वह इस सदी के महामानव थे, जिन्होंने मानव सेवा और समाज सुधार के लिए अपने जीवन को समर्पित किया।”
उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल के निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में एक अपूर्णीय क्षति हुई है। उनका जाना एक ऐसी शून्यता छोड़ गया है, जिसे भरना असंभव है।
धीरेन्द्र रंजन ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की विरासत सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।