लूटी गयी सामग्री, घटना में प्रयुक्त वाहन, हथियार, बरामद
बिहारशरीफ । रामचन्द्रपुर के नालंदा कॉलोनी स्थित एक घर मे घुसककर तीन अपराधियो ने लूटपाट किया था.लहेरी थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर लूटी गयी सामग्री, घटना में प्रयुक्त वाहन, हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में नूरसराय थाना क्षेत्र के संगतपर पासी टोला निवासी नगीना चौधरी का पुत्र रोहित राज उर्फ बुटी, नूरसराय अम्बनगर निवासी स्व. बालकिशुन चौधरी का पुत्र दिलीप चौधरी, साहसराय निवासी मो. सलाउद्दीन का पुत्र मो. एजाज उर्फ मोती है.लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि वीते बुधवार रामचंद्रपुर नालंदा कॉलोनी निवासी राहुल कुमार ने आवेदन दिया था जिसमे उन्होने मंगलसुत्र,ढोलना,अँगूठी एवं एक की पैड मोबाईल लेकर भाग जाने की बात लिखी थी। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं परिजनो से पुछ ताछ कर जांच जारी किया। घटना मे संलिप्त तीन अपराधियो की गिरफ्तारी की गयी है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक देसी कट्टा एवं 05 जिन्दा गोली बरामद किया गया है। घटना में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। छापेमारी टीम में लहेरी थाना की पुलिस एवं बिहार थाना के एक पुलिस पदाधिकारी एवं जिला आसूचना ईकाई की टीम शामिल थे।