पति गिरफ्तार,सोहसराय थाना क्षेत्र की घटना
बिहारशरीफ । संतान नहीं होने के कारण महिला की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज लोहगानी मोहल्ले की है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। मृतका का पति, सिपाही है जो पटना में तैनात है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका की पहचान 24 वर्षीय आराधना दिवाकर के रूप में हुई है, जो ओमप्रकाश दिवाकर की पत्नी थीं। मृतका के मायकेवालों ने बताया कि आराधना की शादी 2019 में हुई थी। शादी के पांच साल बाद भी संतान न होने के कारण ससुराल पक्ष उस पर ताने मारते थे और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
मृतका की मां मनोरमा देवी ने बताया कि ससुराल वाले अक्सर उनकी बेटी को संतान न होने पर ताने देते थे और मारपीट करते थे। इसी प्रताड़ना के चलते उन्होंने आराधना की गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी नुरुल हक और सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।