वेटलिफ्टिंग में बिहार की बेटियां उड़ान भरने को तैयार
राजगीर। आगामी 08 जनवरी को उड़ीसा में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया इंटर जोनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 के लिए बिहार की 05 बेटियों का चयन हुआ है।
इस बाबत बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में चयनित पटना की खुशी कुमारी, छपरा (सारण) की रिया सिंह के अलावे बेगूसराय की शालिनी कुमारी, खुशबू कुमारी एवं अदिति कुमारी शामिल हैं। जो अगले वर्ष-2025 के 08 जनवरी से होने वाले इंटर जोनल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।
उन्होंने आगे बताया कि अस्मिता खेलो इंडिया इंटर जोनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 के लिए ये सभी चयनित खिलाड़ी अभी, बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी राजगीर परिसर स्थित खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नियमित अभ्यास कर रही हैं। और अपने बेहतरीन फाॅर्म में चल रही हैं। इनके साथ सेंटर के सहायक कोच रॉकी कुमार बतौर प्रशिक्षक इस टीम के साथ रवाना होंगे।