![](https://mahuanews.in/wp-content/uploads/2024/12/20241226_210200.jpg)
सदर अस्पताल में पोस्टेड एएनएम हुई चोरी की शिकार
बिहारशरीफ(नालंदा)। लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक एएनएम के फ्लैट का ताला तोड़कर नकद, जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग दस लाख रुपये बताई जा रही है।
ड्यूटी पर थीं पीड़िता, लौटने पर मिला टूटा ताला
एएनएम रूपा कुमारी, नालंदा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी आनंदी प्रसाद की पत्नी हैं। वह वर्तमान में बैंक कॉलोनी में नरेश सिंह के मकान में किराए पर रहती हैं। रूपा कुमारी ने बताया कि वह बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में कार्यरत हैं और उनकी ड्यूटी बड़ी दरगाह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है।
बुधवार सुबह 10 बजे वह फ्लैट में ताला लगाकर ड्यूटी पर चली गईं। शाम को वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोर बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 16 हजार रुपये नकद, सोने की कान की बाली, मंगलसूत्र, पायल, और रसोई से गैस सिलेंडर तक ले गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़िता ने चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई है।
लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।