5 साल में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर दर्जनों लोगों को बनाया शिकार
बिहारशरीफ (नालंदा) । नकली जीवन बीमा कंपनी के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। कंपनी के प्रबंधक ने रांची रोड स्थित कार्यालय में पांच साल में रुपये दोगुना करने का लालच देकर दर्जनों लोगों से पैसे वसूले। ठगी का शिकार होने के बाद जब लोग अपने पैसे वापस मांगने पहुंचे, तो पाया कि कार्यालय बंद हो चुका है और प्रबंधक फरार हो गया है।
मंगलवार को लहेरी थाना में पीड़ित उपेंद्र कुमार ने चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया। उपेंद्र कुमार भरावपर मोहल्ले में सब्जी की दुकान चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने न केवल उनसे बल्कि कई अन्य लोगों से भी करोड़ों रुपये ठग लिए हैं।
आरोपी ने जान-पहचान का उठाया फायदा
पीड़ित उपेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित उनकी सब्जी की दुकान पर अक्सर आता था, जिससे जान-पहचान हो गई। उसने खुद को “श्रीराम जीवन बीमा निगम लिमिटेड” का प्रबंधक बताया और पांच साल में पैसे दोगुना करने का प्रस्ताव दिया। उपेंद्र ने अपनी पत्नी नीलम देवी के नाम से अप्रैल से जुलाई के बीच आरोपित केशव कुमार के मोबाइल खाते में 2.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए।
जब उन्होंने कागजी कार्रवाई की मांग की, तो आरोपित ने बहाने बनाना शुरू कर दिया। बाद में एक लाख रुपये का चेक दिया, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। इसके बाद जब उपेंद्र कार्यालय पहुंचे तो पाया कि कार्यालय पर ताला लगा हुआ है और आरोपित फरार है।
इनके अलावा भी कई अन्य लोग ठगी का शिकार हुए हैं, जिनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
लहेरी थाने के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि ठगी की शिकायतें प्राप्त हुई हैं और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कदम उठाए जाएंगे।