24 घंटे में खुला सनसनीखेज वारदात का राज ,चोरी का सामान भी बरामद
फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक से करते थे चोरी और लूट : मकान मालिक को मारी थी गोली
बिहारशरीफ (नालंदा): नालंदा पुलिस ने सोहसराय और लहेरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी और लूट की तीन बड़ी वारदातों का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया। पटना पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अभी फरार है। अपराधियों से चोरी का माल, हथियार और फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइकें बरामद की गई हैं। पुलिस अधीक्षक नालंदा भरत सोनी के निर्देश पर एसडीपीओ बिहारशरीफ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से मो. अफसर, मो. शमीर और जावेद अली को गिरफ्तार किया। ये तीनों 23 दिसंबर को सोहसराय में दो बंद मकानों से गहने और नकदी चुराने के बाद लहेरी थाना क्षेत्र की बड़ी पहाड़ी में एक और घर में सेंध लगाने पहुंचे थे। वहां मकान मालिक ने पकड़ने की कोशिश की तो इन्होंने गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए। पेशेवर गिरोह की खास बात यह थी कि हर वारदात के लिए बाइक के नंबर बदल देते थे। पुलिस ने उनके घर से फर्जी नंबर प्लेट लगी दो बाइकें और चोरी के औजार बरामद किए हैं। पुलिस चोरी के माल की पहचान के लिए परेड करा रही है। पटना पुलिस भी अवैध हथियार और चोरी के माल की बरामदगी को लेकर अलग से कार्रवाई कर रही है। अपराधियों का आपराधिक इतिहास पहले से है। पुलिस एक फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस सफल कार्रवाई में नालंदा और पटना पुलिस की टीमें शामिल थीं।