पकड़े जाने पर मकान मालिक को मारी गोली
बिहारशरीफ । लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में दिन दहाड़े बदमाशों ने घर में घुस कर नगदी जेवरात समेत 20 लाख के सामान को लूट लिया ।
पीड़ित शिक्षक सच्चिदानंद की पत्नी ने बताया कि पति नूरसराय थाना क्षेत्र के ककड़िया स्कूल में शिक्षक है । पति के स्कूल जाने के बाद बच्चों के साथ राजगीर महोत्सव घूमने जा रही थी। सिलाव के आसपास पहुंचने पर पुत्र ने मोबाइल पर घर में लगे सीसीटीवी को देखा तो कमरे में रखा गोदरेज खुला हुआ और आस पास सामान बिखरा हुआ था इस पर उसने पिता को फोन लगाकर पूछा कि वह घर आए हुए हैं तो सच्चिदानंद ने स्कूल में ही रहने की बात बताई तब उनके पुत्र ने घर में किसी के घुसने की बात बताई इसके बाद सच्चिदानंद ने इसकी जानकारी मकान मालिक प्रभु चंद को दी । मकान मालिक जैसे ही घर में दाखिल हुए और एक बदमाश को पकड़ लिया साथी को पकड़े जाने पर दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी जो उनके बाहों में लगी। इसके बाद तीनों बदमाश अपाचे बाइक पर बैठकर फरार हो गया । इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही सदर डीएसपी नुरुल हक और लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। डीएसपी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।