चार दिनों से मकनपुर और दो दिनों से जक्की में जलापूर्ति ठप
समस्या का समाधान न होने से ग्रामीणों में आक्रोश
कन्हैया पांडेय की रिपोर्ट
बिंद (नालंदा) । कथराही पंचायत के मकनपुर और जक्की गांव में नल-जल मोटर खराब होने से ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं।
मकनपुर गांव के ग्रामीण नुनु यादव, धर्म कुमार और बबलू कुमार ने बताया कि चार दिनों से मोटर खराब है। इस कारण लोग घरेलू कार्यों के लिए दूसरे घरों से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीण पानी की आपूर्ति चालू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जक्की गांव के आशुतोष कुमार और श्रवण कुमार ने बताया कि दो दिनों से मोटर खराब है। समस्या की सूचना पीएचईडी के कनीय अभियंता को फोन के माध्यम से देने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
ग्रामीणों का कहना है कि पीएचईडी के कनीय अभियंता बिंद प्रखंड में कभी नहीं आती हैं। जब ग्रामीण फोन करते हैं, तो उनका कॉल भी रिसीव नहीं किया जाता है। अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिशें भी विफल हो रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ और डीएम को भी समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे लोगों में गुस्सा और असंतोष बढ़ रहा है।
मकनपुर और जक्की गांव के लोगों ने खराब नल-जल मोटर को जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जलापूर्ति बहाल करने के लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।