इसलामपुर(नालंदा) : खुदागंज थाना पुलिस ने खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा विगहा गांव मे छापेमारी कर एक लोडेड देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले मे हिलसा 2 डीएसपी इसलामपुर ने अपने कार्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि बीते रविवार को देर संध्या मे खुदागंज थाना अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण को सूचना प्राप्त हुआ की खुदागंज बाजार मे काले रंग की अपाची बाइक पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत मे इसलामपुर रोड मे घूमते हुए देखा गया है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार करने के लिए चारों ओर से घेराबंदी की गई। इसी बीच पुलिस को फिर सूचना मिली की सफेद रंग का कमीज पहने काले रंग की अपाची बाइक पर सवार वयक्ति खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा विगहा गांव के रहने वाले कृष्ण बल्लभ कुमार के घर चढ़कर देशी कट्टा लहराकर जान मारने की धमकी दे रहा था। खुदागंज थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को नशे की हालत मे गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा 315 बोर का दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया। डीएसपी हिलसा सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के पछियारी विगहा गांव निवासी अमरेंद्र प्रसाद का पुत्र अजीत कुमार बतलाया जाता है। जो कि वर्तमान में खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा विगहा गांव मे अपने मामा रामाधीन यादव के यहां आया हुआ था। छापेमारी दल मे पुलिस अपर निरीक्षक रामप्रवेश प्रसाद, रंजीत कुमार सिंह ,कपिल देव पासवान सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।