बिहारशरीफ(नालंदा) : हरनौत थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपया रंगदारी मांगने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी ने बताया कि सरथा गांव के निवासी किशन सिंह को 27 तारीख को फोन के माध्यम से 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई। थाना में आवेदन मिलने के बाद बार वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच पड़ताल करते हुए रंगदारी मांगने के आरोप में थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड के निवासी सुरेश सिंह के पुत्र दिलीप सिंह उर्फ छोटे सिंह और नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे, दरोगा ऋषि कुमार समित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।