बिहारशरीफ(नालंदा) : रविवार संध्या को करीब 6:30 बजे वी2 मॉल के पास एक मारपीट की घटना सामने आई। एसडीपीओ सदर नूरूल हक के अनुसार, घटनास्थल का निरीक्षण और पूछताछ में पता चला कि भागनबिगहा के मैना आनंद और उसके 2-3 साथी वी2 मॉल में जैकेट खरीदने आए थे। उन्होंने वहां से 5-6 जैकेट चोरी करके भागने लगे। मॉल के मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान मारपीट हो गई। इसमें मॉल मालिक के पुत्र को सिर पर चोट लग गई और वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग गए। घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मॉल मालिक बिरेंद्र कुमार गुप्ता ने थाने में शिकायत दी है। इस मामले में तीन नामित और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।