बिहारशरीफ :– बेखौफ बदमाशों ने सरेशाम गहने बनाने वाले कारखाना में ग्राहक बनकर घुसे और सभी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट कर किया । इस दौरान कारखाना में जेवरात बरामद नहीं होने पर कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए वहां से नगद लूट फ़रार हो गया । स्थानीय लोगों ने शोरगुल सुनकर जब बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तब बदमाश फायरिंग फायरिंग करते हुए फरार हो गया ।घटना लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ले का है. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार समसुद्दीन ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश आया और मारपीट करते हुए दुकान के एक कमरे में सभी को बंधक बना लिया तोड़फोड़ कर कुछ पैसा रखा हुआ था उसे लेकर भाग गया । इस दौरान जब हल्ला हंगामा हुआ तो बदमाश बचने के लिए 3 फायरिंग किया और भाग निकला. घटना की सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी नुरुल हक़ और थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक मामले की छानबीन में जुट गए है । डीएसपी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की तलाश में जुट गई है । जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा । अभी घटना के 24 घंटे पहले ही कल बेख़ौफ बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मारने की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि शहरी इलाकों में दिनदहाड़े लूट की कोशिश किया जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है ।
Related Stories
April 5, 2024