बिहारशरीफ । रंगों का त्यौहार होली को लेकर आम लोगों में काफी संशय की स्थिति बनी हुई है, जिसको लेकर बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत मंदिर के प्रमुख आचार्य शंभू नाथ पाण्डेय ने बताया की इस बार होलिका दहन का समय हृषिकेश पंचांग के अनुसार 24 मार्च को रात्रि 10:28 मिनट से 12:27 मिनट तक का समय होलिका दहन का शुभ समय है। 10:28 से पहले भद्राकाल होने के कारण कोई भी शुभ कार्य नहीं कर सकते हैं। इस कारण होलिकादहन 24 मार्च की रात्रि में होगा, जबकी होली का त्योहार पूर्णिमा 24 एवं 25 को होने के कारण संशय बनी हुई है। शम्भूनाथ पाण्डेय के अनुसार पूर्णिमा 24 मार्च को सुबह 09:23 से प्रवेश कर रहा है, जो 25 मार्च को सुबह 11:30 मिनट तक रहेगा । इस कारण होली का त्यौहार 26 मार्च को पूरे प्रदेश में मनाया जायेगा।