बिहारशरीफ : सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्र ने 30 फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टीमें 29-नालंदा लोकसभा चुनाव क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए काम करेंगी। एफएसटी टीमों को एकीकृत कमान्ड नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए 100 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इन टीमों में मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी और वीडियोग्राफर शामिल हैं। डीएम ने कहा कि एफएसटी टीमें चुनाव प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगी और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और फेक न्यूज़ पर भी नजर रखी जाएगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित संबंधित पदाधिकारी गण एवं कर्मीगण उपस्थित थे। चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे चुनाव में अवश्य भाग लें और अपना वोट डालें।