नालंदा :- ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश रजिस्टर्ड के 100 साल पुरे होने पर आज ऑल इंडिया जमीतुल कुरैस नालंदा की ओर से आज सकुनत मे समारोह आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक मुन्ना कुरैशी ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए ऑल इंडिया जामितुल कुरैश के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद एखलाक अहमद कुरैशी ने कहा की ने कहा की आज बहुत ही एतेहासिक दिन है की आज हमारे तंजीम के 100 साल पुरे हुए। इस तंजीम को 18फ़रवरी 1924 को बाबा ए कुरैश भैया राशिद उद्दीन ने इस तंजीम ऑल इंडिया जामितुल कुरैश का गठन किया था। उन्होंने कहा की हमारे बुज़ोर्गो की इस तंज़ीम के लिए बहुत क़ुरवानी दी है इसे रजिस्टर कराया और बिरादरी के हर छेत्र मे बिरादरी का नाम रौशन किया।
उन्होने कहा की आज फक्र की बात है की आज ऑल इण्डिया जामितुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सिराज उद्दीन कुरैशी साहब है और बे ऑल इंडिया इस्लामिक सेंटर देहली के अध्यक्ष भी हैँ जिन्हे देश और विदेश मे नाम हैं। उन्होंने कहा की आज 100साल पुरे होने पर हमलोग को यह संकल्प लेना होगा की अपने बच्चों को तालीम दिलाना है।तालीम से ही लोग आगे बढ़ते हैं आज हमारे कई बिरादरी के लड़के कड़ी परीछा पास कर अच्छे ओहदा पर जा रहे हैं जो खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ऑल इंडिया लेवल पर दो ही 3 रजिस्टर्ड मुस्लिम संगठन है जिसमें हमारी कुरैशी बिरादरी ऑल इंडिया जामितुल कुरैश भी उसमे एक है । पर सरकार मे इस बिरादरी को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिली जिसके लिए संघर्ष करना होगा।
इस अवसर पर मो0 मिराज कुरैशी. डॉO मो0 अरशद जावेद. असीम कुरैशी. बबन कुरैशी. लाल कुरैशी. असरफ जावेद. मुस्लिम कुरैशी. चुन्नू कुरैशी. हैदर कुरैशी.आलमगीर कुरैशी. सालिक कुरैशी. मुन्नू कुरैशी. नदीम कुरैशी. खुर्शीद कुरैशी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।