नालंदा :- नूरसराय थाना इलाके अंधना बेलदरिया पर गांव में हत्या के प्रतिशोध में बदमाशों ने खेत देखने जा रही महिला को लाठी डंडे और रॉड से बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । इसके बाद बदमाशों ने उसे मृत समझ सड़क किनारे फेंक दिया । काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन खेत की तरफ देखने गए तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने अस्पताल रेफर कर दिया । जहां महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।जख्मी रामस्वरुप बिंद की पत्नी गुलाबिया देवी है । परिजन ने बताया कि 3 साल पहले पेड़ काटने के विवाद में उनकी गोतनी श्याम बिंद की पत्नी रजिया देवी की हत्या कर दी गई थी । इस मामले में जख्मी गुलबिया देवी के पति रामस्वरूप बिंद को भी आरोपित किया है । पिछले 3 साल से वह फरार चल रहा है। इसी खुन्नस में श्याम बिंद और उसके सहयोगी ने इस घटना को अंजाम दिया है। नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है । आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।