नालंदा :- चेरो ओपी के खरुआरा गांव में पूर्व के अदावत को लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक किसान को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया । मृतक विश्वनाथ सिंह का पुत्र राजेश कुमार है। मृतक के सिर और सीने कुल चार गोली लगी है । चश्मदीद मृतक के भाई नीतीश यादव ने बताया कि उनका भाई अपने बच्ची और नाती के साथ एक शादी में जाने के लिए कपड़ा खरीद कर बाजार से लौट रहे थे । इसी बीच पुल के समीप एक लकड़ी के दुकान के पास बैठ गए ।
इसी बीच हथियार से लैश होकर पड़ोसी भोनू , लल्लू समेत कुल 9 लोग मौके पर पहुंच कर ताबड़ तोड़ फायरिंग करने लगा किसी तरह वह बच्ची और नाती को लेकर वहां से भाग निकला उनलोगों के ऊपर भी 5 राउंड फायरिंग किया मगर वह बाल बाल बच गए । उनका आरोप है कि साल 2019 में अजब लाल के पुत्र शंकर यादव की गोली मारकर हत्या हुई । जिसमें उन लोगों को आरोपित किया गया था। इसी अदावत को लेकर उनके भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। चिरू थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पंडित ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है । वहीं घटना को लेकर सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने कहा की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखा, 2 पीलेट और एक चाकू बरामद किया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अशोक यादव के पुत्र गौतम उर्फ ललुआ, सोनू उर्फ पसिया और उनके साथियों ने राजेश की गोली मारकर हत्या की है।
उन्होंने बताया की मृतक और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले भी झड़प और गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद आरोपी गौतम उर्फ ललुआ को भी पैर में गोली लग गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने ने कहा कि स्थिति सामान्य है और पीडित पक्ष से आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।