नालंदा :- हिलसा थाना क्षेत्र के नोनियाबीघा गांव में 2 लाख की खातिर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की गला दबाकर हत्या के जाने की घटना घटी है । मृतका नोनियाबीघा गांव निवासी संतोष पासवान की 27 वर्षीया पत्नी सुधा देवी है। सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी निवासी महिला के भाई सोनेलाल कुमार ने बताया कि ससुराल वाले हमेशा बहन को प्रताड़ित किया करता था। प्रसव के दौरान भी ससुर ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके पहले चूहे की दवा देकर हत्या का प्रयास किया गया था। इलाज के बाद वह ठीक हुई थी। 10 साल के भांजे ने बताया कि वह छत पर सोया हुआ था तभी घर वालों ने उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। और उसे ननिहाल के लोगों से मां की आत्महत्या करने के बात बताने को कहा गया।
साल 2010 उसकी की शादी संतोष हुई थी। इस बीच 2 पुत्र और 2 पुत्री ने भी जन्म लिया। 3 माह पूर्व ही एक बेटा हुआ है। ससुराली परिवार 2 लाख रुपए की मांग कर रहा था। हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की छानबीन की जा रही है ।