नालंदा :- गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के बसक सैदी गांव में 10-12 जंगली जानवरों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए 40 बकरियों को मार डाला। ग्रामीण मुकेश यादव और जितेंद्र यादव ने बताया कि वे दोनों साझेदारी में बसक सैदी गांव के पास पंचाने नदी के किनारे 10 महीने से बकरी पालन कर रहे थे। कर्ज लेकर शुरू किए गए इस व्यवसाय से वे अपना जीवनयापन कर रहे थे। गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे जब मुकेश यादव गाय को चारा देने गए, तो उन्होंने देखा कि 10-12 जंगली जानवरों का झुंड उनकी बकरियों पर हमला कर रहा है। जैसे ही उन्होंने भागने की कोशिश की, तो जानवरों ने उन पर भी हमला कर दिया। मुश्किल से जान बचाकर भागे मुकेश यादव ने बताया कि इस हमले में 30 बकरियों और 10 बच्चों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से खड़ा किया गया यह सेट अब पूरी तरह बर्बाद हो गया है। उन्होंने सरकार से गरीबों पर ध्यान देने और उचित मुआवजे की मांग की है। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर पिंजरा लगाया जाएगा ताकि जंगली जानवरों को पकड़ा जा सके।