नालंदा:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वाधान में वेद मूर्ति तपोनिस्ट परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं स्नेह सलिला परम आदरणीय माताजी भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ 17 नंबर सोहसराय एवं पूरे जिले के परिजनों के द्वारा सोहसराय पोस्ट ऑफिस के सामने दिनांक 15 से 18 फरवरी तक 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ (सह प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन सुनिश्चित था) का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ ।कलश शोभा यात्रा में करीब 500 महिलाएं सीर पर कलश धारण कर यज्ञ स्थल से सोहसराय मोड़ होकर बीच बाजार, अड्डा पर, बंधु बाजार, बाबर बना, सहोखर होते हुए यज्ञ स्थल पर वापस पहुंची। यज्ञ स्थल पर एवं सुनील साव पूर्व प्रत्याशी बिहार विधानसभा समाज सेवी, दिलीप कुमार नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं डॉक्टर संध्या सिंह पूर्व मेरे प्रत्याशी नगर निगम बिहार शरीफ उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि धर्म सबसे ऊपर है आज लोग जात-पात में भटकर धर्म की प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं ,इससे हमारा सनातन धर्म पीछे होते जा रहा है। एक स्थल पर शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंचे श्री राम तपस्या आचार्य टोली नायक एवं सभी भाइयों को अंग वस्त्र बैठकर स्वागत किया गया। टोली नायक ने अपने वक्तव्य में कहां की आज लोगों का विचार दूषित होते जा रहा है यदि उनके विचार को ठीक नहीं किया गया तो आने वाला समय बहुत ही कष्ट कारक होगा यज्ञ के माध्यम से सत्संग के द्वारा परमपूज्य गुरुदेव के विचार को लोगों के बीच सुनाकर उनके विचार को ठीक किया जा रहा है। इसलिए आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है। कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व शिवम राज, धर्मेंद्र कुमार राजकुमार संजय जी प्रेरित एव रविंद्र जी ने संयुक्त रूप से किया। मंच का संचालन श्री श्रवण कुमार जी ने एवं स्वागत गान श्रीमती प्रमिला जी ने गई। शोभायात्रा को सफल बनाने में पंकज कुमार सरिता रेनू सुनीता अजय जी गोपाल जी सागर जी एवं सारिका जी के साथ-साथ पूरे जिले से आए परिजनों का सहयोग रहा।