नालंदा :- गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीएम) शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य बिंदु पर चर्चा की गई। डीएम ने सभी कोषांगों को निर्देश दिया कि वे 29-नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयरहित मतदान सुनिश्चित करें। डीएम ने कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया कि वे पे लेबल के अनुसार मजिस्ट्रेट, प्रेजाइडिंग और अन्य मतदान कर्मियों का वर्गीकरण दो दिनों के अंदर सुनिश्चित करें।
डीएम ने वाहन कोषांग को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन कार्य के लिए आवश्यकतानुसार वाहन का प्रकार, संख्या सहित रूट चार्ट शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया कि वे सभी मतदान कर्मियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करें।डीएम ने अन्य सभी कोषांगों को भी अपनी जिम्मेदारियों का ससमय और कुशलतापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला परिवहन पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।