नालंदा :- हरनौत थाना में 30 दिसंबर को पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस बीच 31 दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक सीसीटीवी में कैद बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि दो बाइक पर कुल 6 बदमाश सवार होकर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। और नोजल मैन को हथियार के बल पर कब्जे में लेते हुए मैनेजर के कमरे में गए। जहां मैनेजर को भी हथियार के बल पर बंधक बना लिया और कलेक्शन के रुपए लेकर 2 मिनट के अंदर ही सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। इसी बीच पेट्रोल पंप की ओर आ रहे एक पैदल व्यक्ति को भी हथियार भिड़ा कर लूट लिया।
इस मामलें में पोआरी स्थित बीडी पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्यरत सुनील कुमार ने 57 हजार रुपए और 3 मोबाइल जबकि एक अन्य व्यक्ति से जो बस कंडक्टर था उससे भी हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामलें में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।अपराधी बेलछी पटना की ओर भागा था। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली सदर एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए थे। वहीं इस मामलें में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी की जा रही है।