नालंदा :- दुकान में घुसकर बदमाशों के रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी करने का फुटेज वायरल हो रहा है। मामला इस्लामपुर थाना का इस्लामपुर बाजार का है। जहां 30 जनवरी के दिन बदमाशों ने गुडविल टाइल्स एंड ग्रेनाइट दुकान में गोलीबारी की है।इस मामले में तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी, गुडविल टैक्स एंड ग्रेनाइट दुकान के संचालक राकेश कुमार ने स्थानीय थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में 30 जनवरी की दोपहर 2:00 बजे बबलू कुमार,रोशन कुमार, सोनू कुमार एवं जीतू कुमार पहुंचा और उनके स्टाफ से गाली गलौज करने लगे। बदमाशों ने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग भी की। हालांकि फायरिंग में उनका स्टाफ बाल बाल बच गया। बदमाश रंगदारी मांगने दुकान पहुंचे थे।इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर चार बदमाश पहुंचे और दुकान के स्टाफ से उलझ गए और उन्हें पीटने लगे और फायरिंग भी की। दिनदहाड़े हाथ में पिस्तौल लिए बदमाश पुलिस से बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हुए दिखे।वहीं इस मामलें में नालंदा पुलिस अधीक्षक एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना को लेकर कांड दर्ज किया गया है। नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024